Akshay Kumar की Sooryavanshi से पत्ता कटने पर Neena Gupta ने खोली जुबान, कहा 'तीन दिन शूटिंग...'
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता अपने बोल्ड बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। नीना गुप्ता निर्देशक Rohit Shetty की फिल्म Sooryavanshi में नजर आने वाली थी, लेकिन कुछ महीने पहले ही ये खबर आई थी कि उनके किरदार पर ही कैंची चला दी गई है। नीना गुप्ता इस फिल्म में अक्षय कुमार की मां का रोल अदा करने वाली थी। Neena Gupta अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान इस मामले पर खुलकर सामने आई हैं। नीना गुप्ता का कहना है कि उन्हें एक असिस्टेंट के जरिए ही इस खबर का पता चला था।

नीना गुप्ता ने कहा है कि, 'रोहित शेट्टी मेरे पास नहीं आए। मैंने उनसे बात नहीं की। मुझसे सिर्फ इतना ही कहा गया कि फिल्म के लिए मेरा ट्रैक काम नहीं कर पा रहा था तो उसे हटा ही दिया गया है। मुझे ये जानकारी प्रोडक्शन असिस्टेंट से मिली थी।' नीना गुप्ता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, 'फिल्मों में अक्सर ऐसा होता रहता है, कभी-कभी कोई किरदार काम नहीं करता है। शूटिंग के बाद वो हटाते, इससे अच्छा है कि पहले ही हटा दिया। मुझे इससे कोई भी दिक्कत नहीं है।
रोहित शेट्टी से इस मामले पर बात किए जाने पर नीना गुप्ता ने जवाब दिया कि, 'नहीं..क्या बात करनी थी? वो प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त थे। जब अगली बार वो फिल्म बनाएंगे तो मैं उनके पास काम मांगने जाऊंगी।'
इस वजह से कटा नीना गुप्ता का पत्ता ?
कुछ महीने पहले फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी थी कि नीना गुप्ता और Akshay Kumar स्क्रीन पर मां बेटे जैसे नहीं लग रहे थे और इसी वजह के चलते नीना गुप्ता के रोल को फिल्म से हटा दिया गया था।
नीचे देखें 'सूर्यवंशी' से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो...
फिल्म में दिखेंगे अजय और रणवीर
इस फिल्म में अक्षय कुमार एक एटीएस ऑफिसर का रोल अदा करने वाले है। फिल्म में उनके अपोजिट Katrina Kaif नजर आएंगी। Ajay Devgn और Ranveer Singh निर्देशक रोहित शेट्टी की इस फिल्म में कैमियो करते नजर आने वाले हैं।
लॉकडाउन के चलते आगे बढ़ गई रिलीज डेट
अक्षय कुमार की ये मचअवेटेड फिल्म मार्च (2020) के आखिरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते प्रोड्यूसर्स और मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया।
No comments