Asim Riaz की तारीफ ने नहीं की थी Bandagi Kalra, फेक अकाउंट से किया गया ट्वीट देख फालतू में भड़के Sidharth Shukla के फैंस
Bigg Boss 13 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन इस शो से जुड़े झगड़े अब भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिग बॉस में नजर आ चुके सितारों के फैंस आए दिन सोशल मीडिया पर झगड़ा करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जब Bigg Boss 11 में आ चुकी Bandagi Kalra ने Asim Riaz की तारीफ कर दी। असीम रियाज का सपोर्ट करने की वजह से Sidharth Shukla के फैंस बंदगी को बुरी तरह से ट्रोल करने लगे। इसी बीच बंदगी कालरा ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला के सभी फैंस हैरान रह जाएंगे।
बंदगी कालरा ने यह साफ कर दिया है कि जिस अकाउंट से ट्वीट किया गया है वो फेक है और उनका इस आईडी से कोई लेना देना नहीं है। सोशल मीडिया पर बवाल उस समय शुरू हुआ जब बंदगी कालरा की फेक आईडी से किसी ने असीम रियाज को लेकर ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा था, 'असीम रियाज तुम्हें सफलता मुबारक हो...। तुम इस जगह को पाने के हकदार हो।'
इस ट्वीट के सामने आने के कुछ देर बाद बंदगी की फेक आईडी से एक और ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में दावा किया गया था कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस लगातार उनको ट्रोल कर रहे हैं। ट्वीट में लिखा था, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता कि सिड के फैंस मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मेरी अपनी अलग सोच है। मुझे लगता है कि सिद्धार्थ लोगों को दोस्त तो बना लेता है लेकिन अपने इगो और गुस्से के चलते उसकी दोस्ती ज्यादा दिनों तक टिकती नहीं है। मुझे लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला की जगह असीम रियाज को बिग बॉस 13 का विनर बनाना चाहिए था।'
इस ट्वीट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तो जैसे सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का गुस्सा ही फूट पड़ा। जिसकी वजह से बंदगी कालरा को सिड के फैंस से काफी खरीखोटी सुननी पड़ी है। वैसे अब ये हो गया है कि बंदगी कालरा ने असीम रियाज को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया था।

बंदगी कालरा ने यह साफ कर दिया है कि जिस अकाउंट से ट्वीट किया गया है वो फेक है और उनका इस आईडी से कोई लेना देना नहीं है। सोशल मीडिया पर बवाल उस समय शुरू हुआ जब बंदगी कालरा की फेक आईडी से किसी ने असीम रियाज को लेकर ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा था, 'असीम रियाज तुम्हें सफलता मुबारक हो...। तुम इस जगह को पाने के हकदार हो।'
इस ट्वीट के सामने आने के कुछ देर बाद बंदगी की फेक आईडी से एक और ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में दावा किया गया था कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस लगातार उनको ट्रोल कर रहे हैं। ट्वीट में लिखा था, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता कि सिड के फैंस मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मेरी अपनी अलग सोच है। मुझे लगता है कि सिद्धार्थ लोगों को दोस्त तो बना लेता है लेकिन अपने इगो और गुस्से के चलते उसकी दोस्ती ज्यादा दिनों तक टिकती नहीं है। मुझे लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला की जगह असीम रियाज को बिग बॉस 13 का विनर बनाना चाहिए था।'
Congratulations Asim for all the success u truely deserve more ❤#UnitedAsimSquad— Bandagi kalra (@Bandagik_) April 13, 2020
For all sid fans who r abusing me i least care about you i dont have any personal grudges with sid i used to like them as friends but when the friendship was broken it was all because of his anger and ego issues i still see them in top 2 but Asim should have won#UnitedAsimSquad— Bandagi kalra (@Bandagik_) April 13, 2020
इस ट्वीट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तो जैसे सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का गुस्सा ही फूट पड़ा। जिसकी वजह से बंदगी कालरा को सिड के फैंस से काफी खरीखोटी सुननी पड़ी है। वैसे अब ये हो गया है कि बंदगी कालरा ने असीम रियाज को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया था।
No comments