COVID-19 ने ली Rashami Desai की फैन की जान
पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। अब तक इस वायरस से लगभग 6 हजार से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। हर कोई भारत सरकार द्वारा बताए गए सभी नियमों का पालन कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी ये वायरस तेजी से भारत में पैर पसारता जा रहा है। अब तक इस वायरस ने 200 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और ताजा रिपोर्ट की मानें तो मरने वालों में रश्मि देसाई की एक फैन भी शामिल है। रश्मि देसाई की इस दिवंगत फैन ने मरने से पहले उन्हें ट्वीट के जरिए अपनी दिल की बात भी कही थी।

जब रश्मि देसाई को इस बात की भनक लगी तो वो काफी दुखी हुई और सोशल मीडिया के जरिए ही उन्होंने ने कुछ घंटे पहले ही अपनी इस फैन को श्रद्धांजली दी है। रश्मि देसाई ने ट्वीट में लिखा है कि जिंदगी का कुछ पता नहीं होता है..जिंदगी काफी टफ है। ये अच्छा नहीं हुआ है। मैं काफी हेल्पलेस महसूस कर रही हूं। मेरी इस फैन को ढेर सारा प्यार और भगवान करें कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस समय हिम्मत मिले। प्रार्थना करती हूं कि ये वायरस किसी की भी जान ना ले। चलिए हम सब मिलकर प्रार्थना करते है कि पूरी दुनिया में सब कुछ जल्द ही ठीक हो।
नीचे देखें रश्मि देसाई द्वारा किया गया ट्वीट
Life is strange— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) April 9, 2020
Life is tough
Not fair 😡😭
Feeling helpless & devastated atm
Much much love and strength to the family of @RashamiKiFan
#RIP we lost a charm 😔
Praying for this virus to not take away anyone’s life.. let us all pray everyday for the world to heal faster.. 💫
रश्मि देसाई इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं और अपनी फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। रश्मि देसाई ने ट्वीट में लिखा है कि, 'ऐसे प्लेटफॉर्म के जरिए हम जैसे सेलेब्स को आपका प्यार मिल पाता है। ये मेरी फैन का आखिरी ट्वीट है और उसने मुझे अपने आखिरी पलों में याद किया।' इसी के साथ ही रश्मि देसाई ने अपने सभी फैंस को भी ढेर सारी दुआएं भेजी हैं।
नीचे देखें रश्मि देसाई की फैन का आखिरी ट्वीट...
The real love and blessings we as a celebrity get through you guys on platform like these...This was her last tweet and in such a time she remembered about me 😭😔— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) April 9, 2020
So much love and respect and only prayers for her family and for all you guys! #FeelingHelpless 💔 #RIP pic.twitter.com/SIjBBCK0wa
नीचे देखें रश्मि देसाई की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो
बिग बॉस 13 के जरिए रश्मि देसाई ने बटोरी सुर्खियांं
तमाम शोज में हिस्सा लेने के बाद बीते साल ही रश्मि देसाई ने टीवी के सबसे चर्चित शो 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लिया था। इस शो में उनकी पर्सनल लाइफ के कई राज उजागर हुए लेकिन अब वो पहले से भी काफी ज्यादा मजबूत हो चुकी हैं। इस शो के बाद रश्मि देसाई इन दिनों एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'नागिन 4' का हिस्सा बनी हुई हैं।
No comments