Disney ने जारी की 5 बड़ी फिल्मों की नई रिलीज डेट, 24 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंचेगी मुलान
Disney ने कोरोनावायरस महमारी के चलते
लंबे समय से अटक रहीं फिल्मों की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने 'Black Widow',
'The
Eternals', 'Indiana Jones 5' जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज को
आगे बढ़ा दिया है। वैरायटी के मुताबिक नई घोषित तारीखों पर भी थियेटर्स का दोबारा
शुरू होना तय नहीं है। आगे के हालातों को देखते हुए Disney फिर से अपनी फिल्मों की रिलीज डेट
में बदलाव कर सकती है।

स्कारलेट
जॉनसन स्टारर Black
Widow अब 6 नवंबर को
रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म भारत में 30 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी। 'The Eternals'
12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। जबकि सुपरहीरो
फिल्म 'Black
Panther 2' तय तारीख 6 मई 2022 को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। ड्वेन जॉनसन और एमीली ब्लंट स्टारर 'Jungle Cruise'
अब 20 जुलाई 2021 को रिलीज होगी। 2021 में रिलीज होने जा रही हैरिसन
फोर्ड की 'Indiana
Jones 5' अब 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
एशियन
सुपरहीरो फिल्म 'Shang-Chi
and the Legend of the Ten Rings' 7 मई 2021 'Doctor Strange'
5 नवंबर 2021 और 'Thor: Love and
Thunder' 18 फरवरी 2022 को थियेटर्स में पहुंचेंगी। वहीं इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म
'Mulan'
की रिलीज
को 24 जुलाई 2020 को शिफ्ट कर दिया है। इससे पहले
इस तारीख पर 'Jungle
Cruise' रिलीज होने जा रही थी। जबकि 'Captain Marvel 2' 8 जुलाई 2022 को रिलीज होगी।
अब नवंबर
में रिलीज होगी ‘No
Time to Die’
No comments