Gippy Grewal से फैन ने पूछा Shehnaaz Gill के साथ फिल्म करोगे या फिर गाना ? तो सिंगर ने दिया चौंकाने वाला जवाब
Salman Khan का विवादित शो Bigg Boss 13 दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहा था। इस शो ने बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल की थी और इसकी सबसे बड़ी वजह 'पंजाब की कटरीना कैफ' शहनाज गिल थीं। Shehnaaz Gill की क्यूटनेस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और हर कोई उन्हें देखने के लिए टीवी के सामने बैठा नजर आता था। बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद भी यह सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा है और शहनाज गिल के फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा अदाकारा के लिए अच्छी-अच्छी बातें लिखते रहते हैं।

हाल में शहनाज गिल के एक फैन ने पंजाबी सिंगर Gippy Grewal से ट्वीट करके पूछा कि वो अदाकारा के साथ फिल्म में काम करना पसंद करेंगे या फिर गाने में ? तो गायक ने चौंकाने वाला जवाब दिया। गिप्पी गरेवाल ने लिखा, 'मैं शहनाज गिल के साथ फिल्म और गाना दोनों करना चाहूंगा।' शहनाज गिल कई पंजाबी सिंगर्स के साथ गानों में नजर आ चुकी हैं, ऐसे में गिप्पी गिरेवाल का यह जवाब सुनकर हर कोई दोनों के गाने का इंतजार करने लगेगा।
— Gippy Grewal (@GippyGrewal) April 27, 2020
अंत में आपको बताते चलें कि शहनाज गिल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ हिन्दी टीवी इंडस्ट्री में भी अपने लिए जगह तलाश करने में जुटी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वो Sidharth Shukla के साथ Nach Baliye के अगले सीजन में दिखाई दे सकती हैं। इसके साथ-साथ उनका नाम एक डांस शो से भी जुड़ रहा है, जिसमें वो सिद्धार्थ के साथ होस्टिंग करती दिख सकती हैं। वैसे आप 'पंजाब की कटरीना' शहनाज गिल को गिप्पी गरेवाल के साथ पहले फिल्म में देखना पसंद करेंगे या फिर सुपरहिट गाने में ? कमेंट करके जरूर बताएं।
No comments