जानें- कौन हैं Niharika Konidela, जिनके साथ जोड़ा जा रहा सुपरस्टार प्रभास का नाम
एक्टर Prabhas को लेकर काफी दिवानगी है और अक्सर Prabhas का नाम किसी हीरोइन के साथ जोड़ दिया जाता है। इन दिनों खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस Niharika Konidela का नाम Prabhas के साथ जोड़ा जा रहा था और इतना तक कहा जा रहा था कि Niharika और Prabhas शादी करने वाले हैं। हालांकि, इन खबरों पर अब विराम लग गया है कि क्योंकि एक्ट्रेस ने खुद इस खबर को गलत बताया है और अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में Niharika ने बताया कि इस तरह की सारी खबरें आधारहीन हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कौन ऐसी अफवाहें फैला रहा है और लोग कैसे इन पर विश्वास भी कर रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने खबरों को गलत बताया है। Prabhas और Niharika के रिश्तों को लेकर बातें सामने आ गई हैं, लेकिन अब आपको बताते हैं कि आखिर Niharika हैं कौन... जिनका नाम प्रभास के साथ जोड़ा जा रहा है।
Niharika खुद भी ऐक्ट्रेस हैं और फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। Niharika सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण की भतीजी हैं। साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और वेबसीरीज में भी अपना हाथ आजमा रही हैं। रिश्ते के हिसाब से सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन भी Niharika के कजन लगते हैं। अभी उन्होंने फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार Niharika ने अभी 5 फिल्मों 3 वेबसीरीज में भी काम किया है।
Niharika सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं औ उनके इंस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद के बारे में एक्टर और प्रोड्यूसर लिखा है। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम पिंक एलिफेंट पिक्चर्स है।
No comments