Prabhas की फिल्म बाहुबली 2 को पूरे हुए तीन साल तो ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #3YearsOfBaahubali2, फैंस कर रहे हैं कमेंट्स
प्रभास (Prabhas), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) स्टारर फिल्म बाहुबली (Baahubali) को आज पूरे 3 साल हो चुके हैं। 3 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म के लीड स्टार प्रभासने आज फिल्म के सेट से एक अनसीन फोटो शेयर करते हुए खलबली मचा दी। सामने आई इस फोटो को देखते ही फैंस खुशी से झूमने लगे और इसके बाद सुबह से ही ट्विटर पर #3YearsOfBaahubali2 ट्रेंड हो रहा है। इसी के साथ इस फिल्म से जुड़ी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं और फैंस जमकर इस बात की खुशी मना रहे है।

इस फिल्म का क्रेज इतना जबरदस्त है कि आज भी फैंस इस फिल्म की एनिवर्सिरी को धूमधाम से मना रहे है। ऐसे में एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘एक ऐसी फिल्म जिसने पूरे देश की फिल्म इंडस्ट्री को सितारों पर पहुंचा दिया।’ तो वहीं, दूसरी ओर एक फैन ने लिखा है कि बाहुबली और दंगल ने भारतीय सिने इतिहास में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है। फैंस की ओर से आ रहे ये कमेंट्स आप नीचे देख सकते हैं।
पढ़ें ट्वीट्स-
✨Years of Efforts, Passion and HardWork✨— Prabhas (@Prabhas__Raja) April 28, 2020
A movie which made entire Indian Film Industry to StarStruck🤩
💥Celebration of #3YrsForMightyBaahubali2 💥 #3yearsofbaahubali2 #Prabhas #Rajamouli #TicketNewMovies #3Yearsformigthybaahubali2 pic.twitter.com/FpIefrGecM
On 28 April 2017, three years ago, #Baahubali2 took the world by storm... Decimated previous #BO records... Set new benchmarks... Emerged a trendsetter... Rewrote the rules of the game. #3YrsForMightyBaahubali2 pic.twitter.com/qXAFgtgWRH— taran adarsh (@taran_adarsh) April 27, 2020
_ .@baahubalimovie #3yearsofbaahubali2 What else can I say but thank you to the team, the fans, the audience and each and everyone of you that made this possible ! #dreamscometrue✨ #Prabhas #AnushkaShetty #3YearsForMightyBaahubali2 pic.twitter.com/WM251faqVK— NagarjunaPrabhas (@ThalaDarling) April 28, 2020
#MightyKingBhallaladeva#3Yearsofbaahubali2#RanaDaggubati— HRIDYA M.D. (@hridyamd) April 28, 2020
The Power 💥💥When a Lion fights a buffallo. Thank u the whole team @BaahubaliMovie for presenting us Bhallaladeva pic.twitter.com/koVVoQP2HJ
— Atul Kumar (@Atulkumar_1998) April 28, 2020
— Aashrith veeramalla (@VAashrith) April 28, 2020
3 years of this beautiful film! Truly the magnum opus of #IndianCinema@BaahubaliMovie @ssrajamouli @RanaDaggubati #3yearsofbaahubali2 #Prabhas #Baahubali2 pic.twitter.com/vyiTvtxc84— Nishit Shaw (@NishitShawHere) April 28, 2020
इस फिल्म के सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। फिर वो चाहें भल्लादेव में राणा दग्गुबाती का किरदार हो या फिर राजमाता के रोल में रमैया कृष्णनन का। हर किरदार ने सालों तक लोगों के दिलों-दिमाग पर राज किया है। इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ही 510 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई कर डाली थी। फिल्म के पहले पार्ट ने ही हंगामा मचा दिया था। जिसके बाद दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था। जो बरकार भी रहा और फिल्म ने हिंदी समेत सभी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। इस फिल्म को निर्देशक एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था।
ट्रिपल आर का है इंतजार
इस फिल्म के बाद से ही फैंस को फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म रोर, राइस, रिवॉल्ट का जबरदस्त इंतजार है। ये फिल्म अगले साल तक रिलीज हो पाएगी। फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और एनटीआर लीड रोल में है।
No comments