खराब रिलेशनशिप पर उठे सवाल करने वालों पर भड़कीं Rashami Desai, करारा जवाब देते हुए बोली 'मुझे फर्क नहीं...'
Bigg Boss 13 के जरिए सुर्खियां बटोर चुकी Rashami Desai इन दिनों अपने एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान के चलते लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही रश्मि देसाई की बैंक डिटेल्स से पता चला था कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान ने रश्मि देसाई के बैंक अकाउंट से रुपए निकाल लिए हैं। जिसके बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई और उनके रिलेशनशिप्स के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे थे। इसी बीच रश्मि देसाई ने उन लोगों को करारा जवाब दे डाला है जो टीवी की इस हसीना के फैसलों पर सवाल उठा रहे थे। कुछ समय पहले ही रश्मि देसाई ने एक के बाद एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए है। इन पोस्ट के जरिए रश्मि देसाई ने अपने दिल का हाल फैंस के साथ शेयर किया है।

रश्मि देसाई ने लिखा, 'मुझे किसी को भी सफाई देने की जरुरत नहीं है। मैं अपने दम पर यहां तक आई हूं। मुझे ऐसे ही और आगे बढ़ना है।' वहीं अपने दूसरे ट्वीट में रश्मि देसाई ने लिखा, 'मुझे अपने किसी भी फैसले पर पछतावा नहीं है। मैंने बड़ी मेहनत से अपने लिए घर बनाया था इस घर में मैं किसी के साथ रहना चाहती थीं लेकिन अब इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।'
इन ट्वीट्स के बाद भी रश्मि देसाई नहीं रुकी। अपने तीसरे ट्वीट में रश्मि देसाई ने लिखा, 'लोगों को लगता है कि मैंने अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद कर दी। मैं केवल मेहनत करना जानती हूं। अपने काम के लिए मेहनत करना किसी का फायदा उठाने से बेहतर है। रुपए तो मैं फिर से कमा लूंगी।' अपने चौथे ट्टीट में रश्मि देसाई ने कहा, 'अपने दोस्तों परिवार और साथियों को मैं धन्यवाद कहना चाहूंगी जिन्होंने मेरे साथ काम किया है। इन सभी लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। आप सभी लोगों को अपनी जिंदगी में पाकर मैं बहुत खुश हूं।
रश्मि देसाई के ट्वीट्स
Done and Dusted! I don’t need to give anyone any explanation I’m a self-made woman got myself into something I thought was love but thank god to all the positive energy’s around me who saved me and made me learn so much more.. pic.twitter.com/K0CN22NT2S— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) April 23, 2020
So on that note! I don’t regret anything because living-in means that I am privileged that I worked hard to have a house of my own so thought to share my house with the one I loved since that person oh well.. #nevermind samjh jao samjh ne walo pic.twitter.com/R1KWDtv8Rc— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) April 23, 2020
#Damn I feel so light!— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) April 23, 2020
So good bye to all those so called sources wale articles and also to my hard earned money which I lost shall work more hard to earn it all over again because unlike others I don’t use people.. #MehnatKartiHoon pic.twitter.com/tQxZ6ZySlN
And a big THANK YOU to my friends, family, the people I work with, my staff and to all you people here who supported me endlessly I’m so so so grateful and blessed to have you all in my life.. love you all let’s grow together ❤️ #ThankYouNext 🙏🏻💫 pic.twitter.com/A5evtoZjwa— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) April 23, 2020
अरहान खान से ब्रेकअप होने के बाद भी रश्मि देसाई आए दिन खबरों में बनी रहती हैं। बिग बॉस 13 के घर में इन दोनों की वजह से काफी हंगामा हो चुका है। खुद सलमान खान ने अरहान खान की पोल नेशनल टीवी पर खोली थी और रश्मि देसाई को बताया था कि अरहान खान पहले से शादीशुदा और एक बच्चे के पिता भी है।
No comments