#RIPIrrfanKhan: साउथ के सेलेब्स ने इरफान खान की मृत्यु पर जताया शोक, देखें ट्वीट
भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक Irrfan Khan ने बुधवार 29 अप्रैल के दिन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर से बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री समेत हर तरफ शोक की लेकर दौड़ पड़ी है। इरफान खान का यूं अचानक इस दुनिया से जाना सभी के लिए एक झटका है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक इरफान खान ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई थी। उनके निधन की खबर ने इंडस्ट्री के हर स्टार को स्तब्ध कर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री के सभी सेलेब्स ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच फिल्म 'कारवां' में इरफान खान के को-स्टार रहे दलकीर सलमान, साउथ सुपरस्टार कमल हासन, मोहनलाल, साई पल्लवी समेत कई स्टार्स ने अपना दुख जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है।

कमल हासन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'बहुत जल्दी छोड़ चले इरफान खान जी। आपके काम ने मुझे भय में छोड़ दिया है। आप उन बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं। मेरी इच्छा थी कि आप लम्बे समय तक रहते। आप अधिक समय के हकदार थे। आपके परिवार को इस समय मजबूत होना पड़ेगा।
I have not even met you sir.— Sai Pallavi (@Sai_Pallavi92) April 29, 2020
But this loss feels so personal.
Your work and love for the art has made you so close and dear to our hearts.
May your soul be in a much happier and peaceful place. #IrrfanKhan
साई पल्लवी ने कहा 'मैं आपसे कभी नहीं मिली हूं सर। लेकिन यह लॉस पर्सनल सा लगता है। आपके काम और प्यार ने आपको हमारे दिलों के इतना करीब और प्रिय बना दिया है। आपकी आत्मा बहुत खुश और शांतिपूर्ण जगह पर हो।'
मोहनलाल ने लिखा है 'इरफान खान के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
Extremely saddened to hear the loss of Irrfan Khan. May his soul rest in peace #RIPIrrfanKhan pic.twitter.com/JT6uWgagTj— Mohanlal (@Mohanlal) April 29, 2020
हंसिका मोटवानी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यह बहुत ही दुखद खबर है। आप बहुत ही कमाल के कलाकार थे जिन्होंने शानदार काम किया था।आप बहुत जल्दी चले गए। आप मेरे और कई लोगों के लिए प्रेरणा थे। इरफान खान के जाने से सिनेमा को बहुत नुकसान हुआ है। आपकी आत्मा को शांति मिले। मैं आपके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं।
Such heartbreaking news ,an incredible Artist with an iconic Legacy of work . Gone too soon . He was an inspiration to me and many . #IrrfanKhan A great loss to cinema and the craft . May your soul RIP. Deepest condolences to his family .#RIPIrrfanKhan— Hansika (@ihansika) April 29, 2020
दलकीर सलमान ने एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए अपना दुःख जाहिर किया है, उन्होंने लिखा है कि 'आप एक महान और बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय फिल्म स्टार थे। आपने 'करवां' के समय हम सभी लोगों को एक समान रूप से ट्रीट किया। आपके स्वभाव ने हमें एक परिवार जैसे महसूस कराया।'
— dulquer salmaan (@dulQuer) April 29, 2020
राम चरण ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा है 'सिनेमा की दुनिया ने अपना ताज खो दिया है। फिल्म इंडस्ट्री हमेशा सबसे असाधारण अभिनेताओं में से एक को याद करेगी। आपकी आत्मा को शांति मिले इरफान खान जी।'
The world of cinema has lost a crowned jewel. One of the most exceptional actors and the film industry will definitely miss the legend. May your soul rest in peace, Irrfan Khan ji. pic.twitter.com/qaBYTfr3xN— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) April 29, 2020
No comments