Rubina Dilaik की बिकिनी Photos के लिए किया गया ट्रोल तो दिया करारा जवाब, कहा 'मैंने इग्नोर करना...'
टीवी सीरियल 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' फेम रुबीना दिलाइक की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। काम से फुर्सत पाकर रुबीना दिलाइक सोशल मीडिया पर फैंस को इंगेज रखने के लिए कुछ ना कुछ जरुर पोस्ट करती रहती हैं। टीवी की क्यूटेस्ट अदाकाराओं में से एक रुबीना दिलाइक अपने वेकेशन और रोजमर्रा की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना नहीं भूलती हैं और कई दफा बिकिनी तस्वीरों के लिए लोगों ने टीवी की इस हसीना को जमकर ट्रोल भी किया है। रुबीना दिलाइक ने सोशल मीडिया पर इस ट्रोलर्स को कुछ भी नहीं कहा लेकिन अब वह इस मामले में खुलकर सामने आ गई हैं।

रूबीना दिलाइक ने ईटाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि वह अपने पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स को कभी भी नहीं पढ़ती हैं। रुबीना दिलाइक ने कहा है कि मुझे कमेंट्स चेक करने की आदत नहीं है। मेरे लिए ये बिकिनी नहीं है..मेरे लिए ये एक मूमेंट है जोकि मैं अपने फैंस और दोस्तों के साथ शेयर करना चाहती हूं। मैं पल भर की खुशी के लिए ये नहीं करती हूं। मैं ये नहीं कह रही हूं कि इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है। अभिनव ने बिकिनी में मेरी कुछ तस्वीरें ली थी और मैंने उन्हें शेयर भी कर दिया था। कुछ देर के बाद मैंने उन पर कई भद्दे कमेंट्स देखें और मैंने सोचा कि ओह माई गॉड क्या हो गया..? ये मेरी पर्सनैलिटी है मेरी बॉडी है, मेरी च्वाइस है। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ये पॉवर मिल चुकी है कि वह कुछ भी लिख सकते हैं।
रुबीना दिलाइक ने आगे बताया कि, आपके पास सिर्फ यही च्वाइस है कि या तो आप उन्हें ट्रोलर्स जवाब दें या तो उनके लेवल पर आ जाए या फिर उन्हें इग्नोर ही कर दें। मैंने इग्नोर करना सीख लिया है। मैं इसे सोशल मीडिया एक प्लेटफॉर्म की तरह इस्तेमाल करती हूं और मैं इस पर अपना रिएक्शन नहीं देती हूं।
रुबीना दिलाइक को जीटीवी के सुपरहिट सीरियल छोटी बहू के जरिए खूब लोकप्रियता मिली थी। इस सीरियल में राधिका किरदार के जरिए रुबीना दिलाइख ने लोगों के दिलों पर राज किया था। इस सीरियल में उनकी और अविनाश सचदेवा की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।
No comments