Salman Khan और Aayush Sharma की फिल्म Mulshi Pattern रीमेक के लिए फाइनल हुआ ये नाम, जीजा संग सिल्वर स्क्रीन पर रंग जमाएंगे ‘भाईजान’
बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan ने अपनी जीजा Aayush Sharma की साल 2018 में फिल्म लवयात्री के जरिए बॉलीवुड में ग्रैंड लॉन्चिंग कराई थी। हालांकि ये फिल्म खास चली नहीं लेकिन आयुष शर्मा जरुर दर्शकों को पसंद आए। अब सलमान खान एक बार फिर से जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म बनाने की तैयारी में है। बल्कि इस बार वो एक नहीं दो-दो फिल्मों में आयुष शर्मा के साथ काम करने वाले है। सलमान खान फिल्म कभी ईद कई दिवाली के अलावा Mulshi Pattern के हिंदी रीमेक पर भी काम कर रहे हैं और इस फिल्म में भी उनके साथ आयुष शर्मा दिखने वाले है।
खास बात ये है कि लॉकडाउन के बीच भी एक्टर अपनी इन फिल्मों के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पिंकविला की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘भाईजान’ ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए नाम भी फाइनल कर लिया है। इस फिल्म में सलमान खान सिख कॉप की भूमिका निभाने वाले हैं और वो फिल्म में चोर के किरदार में दिखने वाले आयुष शर्मा का पीछा करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर आयुष शर्मा का किरदार गैंगस्टर का होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए सूत्र ने कहा है, ‘कई लोगों को लगता है कि इसे भी मुल्शी पैटर्न ही कहा जाएगा क्योंकि फिल्म के राइट्स कंपनी के पास है। लेकिन वो लोग ऐसा नहीं करने वाले है। टीम ने इस फिल्म का नाम धाक (Dhak) रखा है।’
रिपोर्ट की मानें तो एक फिल्म कारोबार से जुड़े एक सूत्र ने कहा है, ’सलमान खान को फिल्म का आइडिया काफी पसंद आया। जिसमें फिल्म की कहानी गांव और शहरों के बीच होने वाले विवाद पर है। जब कोई गांव शहर के करीब होता है और किसान अच्छे पैंसों के लिए अपनी जमीन बेच देते है। लेकिन जब पैसा खत्म हो जाता है तो उनके बच्चे क्राइम का रास्ता पकड़ लेते है। फिल्म की कहानी इस कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है।’
फिल्म मुल्शी पैटर्न की कहानी ऐसी ही है जहां गांव और शहर के बीच फंसे फिल्म के यंग स्टार ओम भुटकर गैंगस्टर बन जाता है जबकि उपेंद्र लिम्या एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर होता है जो गैंगस्टर को पकड़ने की कोशिश में जी-जान से जुट जाता है। ये मराठी फिल्म की रीमेक है। जिसे अब सलमान खान बॉलिवुडिया मसाले के साथ दर्शकों को परोसने की तैयारी में है।

खास बात ये है कि लॉकडाउन के बीच भी एक्टर अपनी इन फिल्मों के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं। एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल पिंकविला की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘भाईजान’ ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए नाम भी फाइनल कर लिया है। इस फिल्म में सलमान खान सिख कॉप की भूमिका निभाने वाले हैं और वो फिल्म में चोर के किरदार में दिखने वाले आयुष शर्मा का पीछा करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर आयुष शर्मा का किरदार गैंगस्टर का होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए सूत्र ने कहा है, ‘कई लोगों को लगता है कि इसे भी मुल्शी पैटर्न ही कहा जाएगा क्योंकि फिल्म के राइट्स कंपनी के पास है। लेकिन वो लोग ऐसा नहीं करने वाले है। टीम ने इस फिल्म का नाम धाक (Dhak) रखा है।’
रिपोर्ट की मानें तो एक फिल्म कारोबार से जुड़े एक सूत्र ने कहा है, ’सलमान खान को फिल्म का आइडिया काफी पसंद आया। जिसमें फिल्म की कहानी गांव और शहरों के बीच होने वाले विवाद पर है। जब कोई गांव शहर के करीब होता है और किसान अच्छे पैंसों के लिए अपनी जमीन बेच देते है। लेकिन जब पैसा खत्म हो जाता है तो उनके बच्चे क्राइम का रास्ता पकड़ लेते है। फिल्म की कहानी इस कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है।’
फिल्म मुल्शी पैटर्न की कहानी ऐसी ही है जहां गांव और शहर के बीच फंसे फिल्म के यंग स्टार ओम भुटकर गैंगस्टर बन जाता है जबकि उपेंद्र लिम्या एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर होता है जो गैंगस्टर को पकड़ने की कोशिश में जी-जान से जुट जाता है। ये मराठी फिल्म की रीमेक है। जिसे अब सलमान खान बॉलिवुडिया मसाले के साथ दर्शकों को परोसने की तैयारी में है।
No comments