Ajay Devgn स्टारर 'Maidaan' का सेट भी हुआ ध्वस्त, इतने दिन की शूटिंग रह गई अधूरी
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को अब तक एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। इतना ही नहीं शूटिंग बंद होने की वजह से फिल्मों के लिए बनाए गए सेट्स भी निर्माताओं को ध्वस्त करने पड़ रहे हैं। बीते दिनों ही खबरें आई थीं कि मेकर्स ने अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' के आलीशान सेट को ध्वस्त करने का फैलसा लिया है। इसके बाद Ajay Devgn की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' (Maidaan) के निर्माताओं ने इसके लिए बनाये गए सेट को नष्ट करने का फैलसा भी ले डाला है।

कुछ दिनों पहले तक खबरें आ रही थीं कि मेकर्स जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे। अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा के लिए करीबन 16 एकड़ में फैले एक फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण किया था लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग बंद पड़ी और निर्माताओं को दिन पर दिन नुकसान होने लगा।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के सेट को नष्ट करने के दो कारण हैं। पहला यह है कि फिल्म के सेट को मेंटेन करने की लगात काफी ज्यादा है। आकार के आधार पर सेट को बनाए रखने में 5 से 50 करोड़ रुपये तक खर्च हो सकते हैं। दूसरा कारण यह कि मुंबई में जल्द ही मानसून शुरू होने वाला है और भारी बारिश होने की वजह से फिल्म का सेट प्रभावित हो सकता है।
“Badlav lane ke liye ek akela bhi kafi hota hai”#Maidaan@Priyamani6 @raogajraj @boneykapoor @iAmitRSharma @freshlimefilms @saiwynQ @actorrudranil @writish @saregamaglobal @zeestudios_ @zeestudiosint @BayViewProjOffl @MaidaanOfficial pic.twitter.com/YQTMPCaVXR— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 30, 2020
फिल्म 'मैदान' की लगभग 30 दिनों की शूटिंग अभी बाकी है। इस समय कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए फिल्म की शूटिंग को इंटरनेशनल लोकेशन पर शूट करना भी संभव नहीं है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'मुंबई से बाहर जाना इतना आसान नहीं है क्योंकि यह फिल्म कई एक्टर्स और एक बड़ी टीम के साथ बनाई जा रही है। सबको मिलाकर करीबन 500 लोगों की टीम है और इतने लोगों को बाहर लेकर जाना काफी मुश्किल है। हम सितंबर-अक्टूबर के आसपास फिर से सेट को खड़ा करेंगे। फिलहाल हम नवंबर में शूटिंग दोबारा शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
No comments