Betaal Traile Aahana Kumra और Vineet Kumar की हॉरर थ्रिलर 24 मई को नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बनने वाली हॉरर फिल्मों की हकीकत आप जानते हैं। ये फिल्में डराती कम हैं और हंसाती ज्यादा हैं। आप ऊंगलियों पर गिन सकते हैं कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने कितनी अच्छी हॉरर फिल्में रिलीज की हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म आने से यह सिलसिला टूटा है।

'घोल' जैसी हॉरर सीरीज ने उम्मीद जताई है कि अब भारत में भी अच्छी हॉरर फिल्में बनेंगी। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बैनर में बनी 'बेताल' (Betaal) का ट्रेलर दर्शकों के सामने है और उसे देखकर लग रहा है कि अब भारतीय फिल्मकार सही ट्रैक पर हैं। इस हॉरर थ्रिलर का ट्रेलर देखकर आप रातभर सो नहीं पाएंगे। 'बेताल' के ट्रेलर में विनीत कुमार (Vineet Kumar) और अहाना कुमरा (Aahana Kumra) अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। आप हॉरर को 24 मई से नेटफिलिक्स पर देख सकेंगे।
Dare to unleash the gates of hell? Here's the trailer of our second web series, #Betaal— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) May 8, 2020
Starring @ItsViineetKumar @AahanaKumra, directed by #PatrickGraham @iamnm & produced by @gaurikhan @_GauravVerma; premieres May 24, on @NetflixIndia@iamsrk @VenkyMysore @blumhouse #SKGlobal pic.twitter.com/QnER5U1GSF
No comments