Film & TV Producers Guild के CEO Kulmeet Kakkar ने हिमाचल प्रदेश में ली अंतिम सांस, बॉलीवुड में शोक की लहर
बॉलीवुड इंडस्ट्री अभी इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन की खबर से ठीक से ऊबर भी नहीं सका है कि एक और बुरी खबर ने हमारा दिल तोड़ दिया है। फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड से सीईओ Kulmeet Makkar ने आज सुबह ही अंतिम सांस ली है। ये कहना गलत नहीं होगा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये वक्त काफी नाजुक है और इस समय इंडस्ट्री बेहद ही खराब समय से गुजर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो 60 साल के कुलमीत मक्कड़ का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। कुलमीत मक्कड़ ने हिमाचल प्रदेश के धर्माशाला में अंतिम सांस ली है। जबसे लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, तभी से कुलमीत हिमाचल में ही थे।

कुलमीत मक्कड़ के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है और हर कोई उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहा है। कुलमीत मक्कड़ के निधन की खबर की पुष्टि जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीटर के माध्यम से की है।
कुलमीत कक्कड़ के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए तरण आदर्श ने ट्वीट किया है कि, 'प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओं...कुलमीत मक्कड़ की आत्मा को शांति मिले।' फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर सुभाष घई ने भी ट्वीट करके कुलमीत मक्कड़ के निधन पर शोक जताया है। सुभाष घई ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है...फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक खास दोस्त थे...प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ...इंडस्ट्री की एक इफेक्टिव आवाज...हम सभी उन्हें प्यार करते थे।'
तरण आदर्श और सुभाष गई के ट्वीट...
RIP #KulmeetMakkar... CEO of Producers Guild of India.— taran adarsh (@taran_adarsh) May 1, 2020
Another shock to BOLLYWOOD 👤— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) May 1, 2020
KULMEET MAKKAR
Passed away coz of heart attack
Our precious friend of Fim N TV industry n CEO of @producersguild of india-a dedicated effective voice of industry to govt n various institutions. Loved by all
We will miss u sir!
RIP🙏🏽 pic.twitter.com/QopEs9Zdng
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम हस्तियां कुलमीत मक्कड़ को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। करण जौहर, अशोक पंडित और मधुर भंडकार जैसी तमाम हस्तियों ने सोशल मीडिया पर कुलमीत मक्कड़ से जुड़ा ट्वीट किया है।
Just heard the terrible news of #KulmeetMakkar CEO Producers Guild of India passing away. What a wonderful man and a good friend. Very very sad ! pic.twitter.com/bWUrdXIJuh— sanjay suri (@sanjaysuri) May 1, 2020
Sad to know about the sudden demise of our dear friend #KulmeetMakkar CEO- The Film and Television Producers Guild of India due to massive heart attack in Dharamshala (Himachal). Will miss you #Kulmeet.— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 1, 2020
Heartfelt condolences to d family.
ॐ शान्ति ! 🙏 pic.twitter.com/zEFPAGN07m
Kulmeet you were such an incredible pillar to all of us at the Producers Guild of India....relentlessly working for the industry and towards its enhancement and advancement... you left us too soon...We will miss you and always Remember you fondly.... Rest in peace my friend... pic.twitter.com/GUcapyjfMo— Karan Johar (@karanjohar) May 1, 2020
This is crazy! I was on zoom session with him just last week ! Very sad! May he rest in peace! #KulmeetMakkar https://t.co/Fw2FzG2RrA— Shobu Yarlagadda (@Shobu_) May 1, 2020
We will miss you #KulmeetMakkar #OmShanti 🙏 https://t.co/rQ3M8aO42b— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) May 1, 2020
हाल ही कुलमीत मक्कड़ तब खबरों मेंं आए थे जब उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था। कुलमीत मक्कड़ ने अपने करियर के दौरान हर किसी को सपोर्ट किया और इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया था। कोरोना वायरस लॉकडाउन से बुरी स्थिति में फंसे मजदूरों की हर कदम पर मदद करने की घोषणा की थी के साथ-साथ उन्होंने लाखों-करोड़ों रुपए का दान भी दिया था।
No comments