Mohena Kumari Singh को ऑरेंज पास मिला निकलीं देहरादून की वादियों में घूमने
टीवी सितारे कोरोना वायरस लॉकडाउन के खुलने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। घर में कैद होने की वजह से सभी सितारों को घर के बाहर की दुनिया बहुत याद आ रही है। जहां एक तरफ सितारे अभी बाहर जाने के सपने ही सजो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) देहरादून की सैर करने के लिए निकल गई हैं। कुछ समय पहले ही देहरादून को ऑरेंज पास मिला है। ऑरेंज जोन में लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत मिल जाती है। देहरादून को ऑरेंज पास मिलते ही मोहिना कुमारी फटाफट घूमने बाहर निकल आई हैं। इस बात का सबूत मोहिना कुमारी सिंह की तस्वीर है जिनमें वह मास्क लगाए पोज देती नजर आ रही हैं। एक महीने बाद घर से बाहर निकलने की खुशी मोहिना कुमारी सिंह के चेहरे पर साफ दिख रही है। Also Read - Mohena Kumari Singh पहली ही मुलाकात में Suyesh Rawat को दिल दे बैठी थी

अपनी खुशी का इजहार करते हुए मोहिना कुमारी सिंह ने लिखा कि, 'देहरादून को ऑरेंज पास मिल गया है। घर से बाहर निकलकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे लग रहा है जैसे हमने अपनी मां को नाराज कर दिया है। जिसकी वजह से उसने हमको खुद से दूर करके सजा दी है। भले ही देहरादूर ऑरेंज जोन में है लेकिन यहां अब भी निकलना सेफ नहीं है। अब बस हमें कोशिश करनी है कि सब कुछ पहले की तरह नॉर्मल हो जाए। हम लोगों को अपना लालच कम करना होगा।
मोहिना कुमारी सिंह की तस्वीर...
शिवांगी जोशी से मिलना चाहती हैं मोहिना कुमारी सिंह
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए मोहिना कुमारी सिंह ने हाल ही में बताया था कि वह सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) से मिलना चाहती हैं। गौरतलब है कि शिवांगी जोशी भी इन दिनों अपने होमटाउन देहरादून में ही हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते मोहिना कुमारी सिंह और शिवांगी जोशी दोनों ही अपने घर से बाहर नहीं आ पा रही थीं। अब जब देहरादून में बाहर आने की अनुमति मिल गई है तो हो सकता कि ये दोनों अदाकाराएं किसी दिन आमने सामने टकरा जाएं।
No comments