Mohena Singh भाभी पर जान छिड़कती हैं , जन्मदिन पर शेयर की तस्वीरें
1. मोहिना की तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पाएंगे आप
आज टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी सिंह की भाभी वंसुधरा राजलक्ष्मी का जन्मदिन है। इस खास मौके पर मोहिना कुमारी सिंह ने भाभी के साथ ली गई पुरानी और अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया है। नीचे देखें ये तस्वीरें...

2. भाभी के लिए Mohena Kumari Singh ने बनाया केक
मोहिना कुमारी सिंह ने अपनी भाभी के लिए एक केक बनाया है और उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है

3. Mohena Kumari Singh ने शेयर की पुरानी तस्वीरें
इस खास मौके पर मोहिना कुमारी सिंह ने अपनी भाभी के साथ ली गई कुछ पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

4. हर एक तस्वीर है खास
मोहिना कुमारी सिंह ने बड़ी ही मेहनत के साथ भाभी की सभी पुरानी तस्वीरों को इकठ्ठा किया है।

5. भाभी की लाडली हैं Mohena Kumari Singh
इस तस्वीर को देखकर तो आप भी अच्छे से समझ जाएंगे कि वाकई में मोहिना अपनी भाभी की लाडली हैं।

6. भाभी पर खूब प्यार लुटाती हैं Mohena Kumari Singh
मोहिना कुमारी सिंह अपनी भाभी पर जान छिड़कती हैं।

7. मिलकर बच्चे बन जाते हैं दोनों
मोहिना और उनकी भाभी वंसुधरा जब भी मिलते हैं तो दोनों ऐसे ही मस्ती करती नजर आती हैं।

8. हमेशा भाभी के इर्द गिर्द ही रहती हैं Mohena Kumari Singh
मोहिना की जिंदगी में उनकी भाभी का रोल काफी अहम है।

9. भाभी के साथ हमेशा क्वालिटी टाइम बिताती हैं मोहिना
मोहिना कुमारी सिंह अपनी भाभी संग हमेशा क्वालिटी टाइम बिताती है और इस दौरान वह खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद करवाना बिल्कुल भी नहीं भूलती हैं।

10. मोहिना के परिवार का खूब ख्याल रखती हैं भाभी
मोहिना की भाभी उनके परिवार की खुशियों की हर एक छोटी से छोटी खुशी का भी ध्यान रखती हैं।

No comments