देहरादून पहुंचते ही Ukhimath मंदिर पहुंचीं Mohena Kumari Singh, पति ने क्लिक की सारी Photos
1. देहरादून में खूब घूम रही हैं Mohena Kumari Singh
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी सिंह इस समय देहरादून में हैं और कुछ घंटे पहले ही एक्ट्रेस ने उखिमथ मंदिर में जाकर ढेर सारी तस्वीरें भी क्लिक करवाई हैं।
2. सामने आई Mohena Kumari Singh की ताजा तस्वीरें
मोहिना कुमारी सिंह लेटेस्ट तस्वीरों में खूबसूरत से सूट में नजर आ रही हैं और हमेशा की तरह उन्होंने कम ज्वैलरी ही कैरी की हुई है।
3. पति ने क्लिक की है Mohena Kumari Singh की ये फोटोज
मोहिना कुमारी सिंह ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए बताया है कि उनकी इन तस्वीरों को पति सुयश रावत ने क्लिक किया है।
![]() |
4. बाहर से कुछ ऐसा दिखता है ये मंदिर
उखिमथ मंदिर काफी सुंदर है और बाहर से इसकी खूबसूरती तो देखते ही बनती है।
5. वादियों में खो सकता है कोई भी
उखिमथ मंदिर के आसपास का नजारा तो देखते ही बनता है। मंदिर की इस तस्वीर को देखकर साफ है कि मोहिना इन वादियों में जरुर खो गई होंगी।
6. सुयश रावत ने क्लिक की ये तस्वीर
मोहिना कुमारी सिंह के पति सुयश रावत ने देहरादून आकर इस प्यारी सी तस्वीर को भी क्लिक किया है।
7. देहरादून की वादियों में खो गईं Mohena Kumari Singh
देहरादून की खूबसूरती को देखकर मोहिना कुमारी सिंह तो वाकई में खो सी गई हैं, लेकिन इस दौरान वो सुरक्षा कारणों के चलते मास्क लगाना नहीं भूली हैं।
8. Mohena Kumari Singh ने शेयर की पुरानी फोटो
इस बीच मोहिना कुमारी सिंह ने अपनी एक पुरानी फोटो भी शेयर कर दिया है। मोहिना की ये तस्वीर कुशी नगर के एक मंदिर की है।
9.जल्द कर सकती हैं Shivangi Joshi से मुलाकात
अपने हालिया इंटरव्यू में मोहिना कुमारी सिंह ने कहा था कि वो शिवांगी जोशी से मुलाकात करना चाहती हैं। ऐेसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में मोहिना शिवांगी जोशी से मिलने उनके घर आएं।
10. होमटाउन में इस तरह समय बिता रही हैं Shivangi Joshi
शिवांगी जोशी अपने होमटाउन में जमकर मी-टाइम बिता रही हैं।
No comments