सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से दुखी लोगों ने सलमान खान पर भी साधा निशाना
कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की डिबेट को फिर से हवा दे दी है। इंडस्ट्री के इंसाइडर्स बता रहे हैं कि एक्टर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाए बैठे लोगों के गलत व्यवहार से परेशान होकर अपनी जान दी है।

इसके बाद से ही सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से परेशान लोग लगातार ट्वीट के माध्यम से बड़े-बड़े स्टार्स को निशाना बना रहे हैं। बीते दिन करण जौहर, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा को लोगों की खरी-खोटी बातें सुनने को मिली थीं और अब सलमान खान पर लोगों का गुस्सा बरस रहा है।
सलमान खान को लोग लगातार ट्वीट करके यह दोष दे रहे हैं कि जो लोग उन्हें पसंद नहीं आते हैं, वो उनका करियर खत्म कर देते हैं। लोगों का कहना है कि सलमान खान ने ऐश्वर्या राय बच्चन, विवेक ओबरॉय और अरिजीत सिंह का करियर खत्म करने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
एक यूजर ने अरिजीत सिंह का सालों पुराना फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए सलमान खान को फटकार लगाई है और लिखा है, 'तुमने ऐश्वर्या, विवेक, अरिजीत और ना जानें कितने लोगों का करियर खराब कर दिया। तुमने सुशांत को भी बैन कर दिया था। ये अरिजीत का सालों पुराना पोस्ट है...।'
आप नीचे देख सकते हैं कि लोग सलमान खान को कैसे-कैसे कमेंट करके सुना रहे हैं:
U criminal destroyed the career of Aishwarya Rai, Vivek Oberoi, Arjit Singh and many more & u also banned Sushant from his productions.— .R🐭 (@NtrArya) June 15, 2020
Here is Arjit singh post some years ago. https://t.co/hVV5zuQkiJ pic.twitter.com/Tnc3pegLb2
You crushed Vivek Oberoi— शिवांगिनी पाठक। (@shivanginipatha) June 15, 2020
You crushed Arijit Singh
You crushed Mithoon
None of you would be missing him because he was an outcast outsider. Best is Kangana Ranaut for you old lump of corruptions who ignores you all & you guy's are dwarfs in reel & real life. https://t.co/XZaboLPtG0
फैंस के साथ-साथ अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी लगातार बड़े स्टार्स की आदतों को लोगों के सामने लाने का काम कर रहे हैं। 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव सिन्हा ने अपने लम्बे-चौड़े पोस्ट से खान परिवार पर उनका करियर खत्म करने का आरोप लगाया है। अभिनव सिन्हा ने बताया है कि 'दबंग' के बाद खान परिवार ने उनको खूब परेशान किया था।
No comments