South: जन्मदिन से पहले ‘मास्टर’ का पोस्टर हुआ रिलीज
साउथ अभिनेता थलपति विजय (Thalapathy Vijay) बहुत जल्द फिल्म ‘मास्टर’ (Master) के जरिए बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने ‘मास्टर’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है।

इसके साथ मेकर्स ने थलपति विजय को जन्मदिन की एडवांस में बधाई दी है। मालूम हो कि थलपति विजय 22 जून को अपना 46वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। जन्मदिन से पहले सेवेन स्क्रीन स्टूडियो ने थलपति विजय को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। सेवेन स्क्रीन स्टूडियो ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा ‘एडवांस में थलपति विजय को जन्मदिन की शुभकामनाएं… #7ScreenStudio परिवार की तरफ से आपको जन्मदिन की विशेष बधाई।‘
आपको बता दें, फिल्म ‘मास्टर’ (Master) का नया पोस्टर उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है। इस पोस्टर को लाइक करने के साथ फैन्स थलपति विजय को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे है।
Advance Birthday Wishes to our beloved #Thalapathy @actorvijay sir.. Here is the Special Poster for #ThalapathyVijay Birthday from our #7ScreenStudio family 😊😊 @Lalit_SevenScr pic.twitter.com/bMvN6vg8P0— Seven Screen Studio (@7screenstudio) June 18, 2020
बात अगर फिल्म ‘मास्टर’ की करें तो, इस फिल्म में थलपति विजय अहम किरदार में नजर आने वाले है। इस फिल्म में साउथ अभिनेता विजय के अलावा अहम किरदार में विजय सेतुपति, , एंड्रिया जेरेमिया, अर्जुन दास, मालविका मोहनन, और शांतनु भाग्यराज जैसे कलाकार दिखाई देंगे। अभिनेता थलपति विजय इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। यह फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पाया और मेकर्स को फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन करनी पड़ी। विजय की यह फिल्म कब रिलीज होगी इसको लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल, पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा किया जा रहा हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, 25 अक्टूबर 2019 को अभिनेता विजय फिल्म ‘बिजिल’ में दिखाई दिए थे। अभिनेता की यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। ‘बिजिल’ फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सबको चौंका दिया था।
No comments