Sushant Singh Rajput सुसाइड के बाद दोस्त संदीप सिंह ने जताया अफसोस, बोले 'अंकिता लोखंडे काश तुम उसे कभी छोड़कर...'
34 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) ने 14 जून के मुंबई के अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन अब भी इस बात पर लग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

कुछ ऐसा ही हाल सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह का है। कुछ समय पहले ही संदीप सिंह (Sandip Ssingh) ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है जिसके साथ उन्होंने 'एमएस धोनी' स्टार और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhand) की एक तस्वीर भी फैंस के साथ साझा की है।
अपनी इस पोस्ट के जरिए संदीप सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की मदद न कर पाने का अफसोस भी जाहिर किया है। संदीप सिंह ने लिखा कि, 'मेरी प्यारी अंकिता लोखंडे दिन बीतने के साथ साथ मेरे दिमाग में केवल एक ही ख्याल आ रहा है। मुझे अफसोस हो रहा है कि काश हम दोनों ने उसके टच में रहते। काश हम उसे जान देने से रोक पाते। क्या पता... वो आज भी हमारे साथ होता।'
आगे संदीप सिंह ने लिखा कि,'सुशांत सिंह राजपूत और तुम दोनों का ब्रेकअप हो चुका था लेकिन तुमने हमेशा उसका भला ही चाहा है। तुम हमेशा उसके लिए दुआएं ही करती रहती थीं कि सुशांत सिंह राजपूत हमेशा खुश और कामयाब रहे। तुम्हारा प्यार वाकई सच्चा था। तुमने आज भी अपने घर की नेम प्लेट से सुशांत सिंह राजपूत के नाम को नहीं हटाया है।'
संदीप सिंह ने इमोशनल होते हुए खुलासा किया कि, 'मैं उन दिनों को बहुत मिस करता हूं जब हम तीनों लोखंडवाला में एक परिवार की तरह साथ रहा करते थे। हम तीनों ने साथ में बहुत से शानदार पल बिताएं हैं जो आज भी मेरे दिल में जिंदा हैं। हम साथ खाना बनाते साथ में डिनर करते... एसी का पानी गिरना या फिर हमारा स्पेशल मटन भात खाना... लॉन्ग ड्राइव कर जाना... साथ में होली खेलना और एक दूसरे की खुशियों में साथ रहना सब याद है मुझे। आज भी ये यादें मेरे चेहरे पर खुशी ले आती हैं।
देखें संदीप सिंह की इमोशनल पोस्ट-
संदीप सिंह ने आगे लिखा कि, 'सुशांत सिंह राजपूत हमारे साथ बहुत खुश था। अंकिता लोखंडे... तुम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। मैं कैसे ये बातें भूल सकता हूं। हम उसे नहीं बचा पाए। काश तुम दोनों ने शादी कर ली होती जैसे कि तुमने सोचा था। अंकिता लोखंडे तुम उसकी गर्लफ्रेंड, मां और बेस्ट फ्रेंड थीं। केवल तुम ही उसे जान देने से रोक सकती थीं। मैं तुमको बहुत प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि अब तुम भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह मुझे छोड़कर कहीं नहीं जाओगी। मैं अब एक और सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा।
No comments