AR Rahman ने बॉलीवुड में काम न मिलने का लगाया आरोप, बोले 'माफिया गैंग मेरे खिलाफ साजिश...'

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही इंडस्ट्री के लोग बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। कंगना रनौत बीते कुछ समय से लगातार इनसाइडर्स वर्सेज आउटसाइडर्स के मुद्दे पर बॉलीवुड पर जमकर आरोप लगा रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड के जानेमाने संगीतकार एआर रहमान ने दावा किया है कि बॉलीवुड के गैंग की वजह से उनको भी काम मिलने में दिक्कत हो रही है। इतना ही नहीं ये गैंग एआर रहमान के खिलाफ अफवाहें भी फैला रहा है जिसकी वजह से उनके हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट निकल चुके हैं।
रेडियो मिर्ची से बात करते हुए एआर रहमान ने खुलासा किया कि, 'मैंने आजतक अच्छी फिल्मों में काम करने से मना नहीं किया है। मुझे लगता है कि बॉलीवुड में एक गैंग बना हुआ है जो कि लोगों को मेरे खिलाफ भड़का रहा है। ये लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। फिल्म दिल बेचारा के लिए मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए थे। मैंने इस फिल्म के लिए दो दिन में उनको चार गाने तैयार कर दिए थे। तब मुकेश छाबड़ा ने मुझसे कहा था कि बहुत से लोगों ने मुझे आपके साथ काम करने के लिए मना किया था। इन लोगों ने मुझे आपके कई किस्से सुनाए हैं।'
आगे एआर रहमान ने कहा कि, 'मुकेश छाबड़ा की ये बात सुनकर मुझे ये बात समझ में आ गई कि किस वजह से मुझे बॉलीवुड में काम मिलना कम हो गया है। खास तौर से हिंदी सिनेमा में मेरे पास अच्छे ऑफर आने ही बंद हो चुके हैं। मैं छोटी छोटी फिल्मों के लिए काम कर रहा हूं क्योंकि मुझे रोकने के लिए बॉलीवुड में पूरा एक गैंग काम कर रहा है। उन लोगों को ये नहीं समझ आ रहा है कि वो लोग मेरे करियर को बर्बाद कर रहे हैं।'
एआर रहमान ने आगे बताया कि, 'लोग मेरे काम को पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड गैंग मुझे सफल होते हुए नहीं देख पा रहा है लेकिन मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं किस्मत में यकीन रखता हूं। मुझे लगता है कि भगवान की मर्जी के बुना कुछ नहीं होता है। मैं तो बस अपना काम किए जा रहा हूं। चाहे कोई मेरा दोस्त हो या दुश्मन मैं सभी का दिल खोलकर स्वागत करता हूं। हमारा काम है शानदार फिल्में बनाना। अगर आप मेरे साथ काम करना चाहते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी।'
No comments