Police ने 'Dil Bechara' Actress Sanjana Sanghi से की पूछताछ, अभिनेता से लड़ाई की खबरें आई थी सामने

सुशांत सिंह राजपूतकी मृत्यु को एक महीना होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। पुलिस इस समय सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की और इसके पीछे क्या कारण थे? इसकी जांच बड़ी बारीकी से कर रही है। अभिनेता के परिवार और दोस्तों समेत पुलिस अब तक 28 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं। इसके बाद अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पुलिस ने 'दिल बेचारा' फिल्म में सुशांत की को-स्टार रहीं संजना सांघी से भी पूछताछ की है।
पिंकविला की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब 'दिल बेचारा' में उनकी को-स्टार रहीं संजना संघी से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने संजना से इसलिए पूछताछ की है क्योंकि ऑनलाइन रिपोर्ट्स आईं थी कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई थी। हालांकि एक्ट्रेस ने आश्वासन दिया कि ये रिपोर्ट्स महज एक अफवाह थीं।
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट्स में ये बात खुलकर सामने आई है कि सुशांत काफी लंबे समय से डिप्रेशन में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक आत्महत्या करने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने आखिर बार अपने करीबी दोस्त महेश शेट्टी और गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को कॉल किया था, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभिनेता के कॉल का जवाब नहीं दिया था।
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से नाना पाटेकर, टीवी अभिनेत्री रतन राजपूत, शेखर सुमन और संदीप सिंह समेत कई लोग मिलने पहुंचे थे । इस बीच शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके अभिनेता की मृत्यु को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। अभिनेता ने सोशल मीडिया हैशटैग जस्टिस फॉर सुशांत फोरम की मुहीम भी चलाई है।
No comments