Suyesh Rawat ने फेम मोहिना सिंह पर लुटाया खूब प्यार, यूं दी थी जन्मदिन की बधाई

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री मोहिना कुमारी सिंह ने बीते शनिवार को ही अपना 32वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर मोहिना कुमारी सिंह को अपने करीबी दोस्तों और फैंस की ओर से ढेर सारी बधाईयां भी मिली थी। अब मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अब ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर में मोहिना कुमारी सिंह पति सुयश रावत के साथ नजर आ रही हैं। सुयश रावत मोहिना के चेहरे पर बड़े ही प्यार से केक लगाते हुए नजर आ रहे हैं और इस तस्वीर के जरिए दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ झलक रही है।
मोहिना कुमारी सिंह ने भले इस तस्वीर को शेयर करने में देरी कर दी हो लेकिन उनके फैंस के लिए ये किसी भी तोहफे से कम नहीं है। अब तक इस तस्वीर को 90 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जहां मोहिना इस तस्वीर में गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं वहीं सुयश कॉटन कुर्ते में दिख रहे हैं।
नीचे देखें मोहिना कुमारी सिंह द्वारा शेयर की तस्वीर...
शादी से पहले छोड़ दी एक्टिंग की दुनिया
मोहिना कुमारी सिंह प्रोड्यूसर राजन शाही के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अहम भूमिका अदा करती थी। शादी से पहले मोहिना कुमारी सिंह ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था और इस शो को भी मोहिना ने बीच में ही छोड़ दिया था।
कोरोना वायरस की शिकार हो गई थी मोहिना
कुछ दिन पहले मोहिना कुमारी सिंह और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था। हाल ही में मोहिना कुमारी सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी दी थी कि अब उनका परिवार सुरक्षित है। फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताए कि आपको मोहिना कुमारी सिंह और सुयश रावत की नई तस्वीर कैसी लगी?
No comments