Vikas Dubey Encounter: रोहित शेट्टी की फिल्मों का मजाक उड़ा रहे हैं फैंस, कहा 'सिंघम 3 की स्क्रिप्ट मिल गई...'

उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर ने सुबह से ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है। लोग इस खबर पर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग पुलिस की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने विकास दुबे का एनकाउंटर नहीं बल्कि मर्डर किया है तो कुछ लोग पुलिस के साथ खड़े हुए हैं और उनकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। इसी बीच अचानक से ट्विटर पर डायरेक्टर रोहित शेट्टी का नाम ट्रेंड होने लगा है और लोग विकास दुबे के एनकाउंटर की तुलना रोहित शेट्टी की फिल्मों से कर रहे हैं। लोग ट्वीट करके कह रहे हैं कि रोहित शेट्टी को 'सिंघम 3' के लिए नई कहानी मिल गई है।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जिस तरह से कार उल्टी पड़ी हुई है, मुझे लगा कि स्क्रिप्टिंग के लिए रोहित शेट्टी को हायर किया गया है।' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, 'विकास दुबे को अगर किसी फिल्म में विलेन दिखाया गया तो उसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट करेंगे और अगर उसे हीरो के रूप में पेश किया गया तो उस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप करेंगे।' आप लोगों के द्वारा किए जा रहे ट्वीट नीचे देख सकते हैं।
The way car has overturned, I am assuming Rohit Shetty was roped in for this script. #VikasDubey https://t.co/NTIPhHUSXH— ElShabazz (@ElShabazzz) July 10, 2020
Singham 3— Neha (@neha_sahakari) July 10, 2020
Directed by Rohit Shetty pic.twitter.com/lhVHcyAfBl
Tibetans in exile protest in Dharmashala, Himachal Pradesh against China. Call for boycott of Chinese products. pic.twitter.com/Gt9aFs0srT— Sidhant Sibal (@sidhant) July 10, 2020
I think the most happy person right now is Rohit Shetty. He can make next part of sooryavanshi 😅.— kalpesh mali (@kalpeshmali90) July 10, 2020
What a filmy encounter..........
Well done up police👏👏#vikasDubeyEncounter pic.twitter.com/BY746nzhi2
Rohit Shetty joined Up Police : confirmed source #FakeEncounter— Chandan Tamsoy (@Pro8cyborg) July 10, 2020
🤫🤫🤫🤫😂😂 pic.twitter.com/iwadW7h3B9
कब आएगी अजय देवगन की 'सिंघम 3'
डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कुछ समय पहले मीडिया से बात करते हुए बताया था कि वो 'सूर्यवंशी' रिलीज करने के बाद 'सिंघम 3' की कहानी पर काम शुरू कर देंगे। दर्शक 'सिंघम' को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं और वो भी यही मानते हैं। 'सिंघम 3' की शूटिंग कब से शुरू होगी इसको लेकर रोहित शेट्टी ने कुछ नहीं बताया था।
अगर बात रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' की करें तो वो कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद से ही अटकी पड़ी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफा की जोड़ी सालों बाद दिखाई देगी।
No comments