Sushant Singh Rajput केस की गुत्थी सुलझाने के लिए अंकिता लोखंडे ने उखाड़े गढ़े मुर्दे, बोली 'जान देने के पीछे कोई बड़ा राज जरुर...'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनकी जिंदगी से जुड़े कई अहम राज सामने आ रहे हैं। जहां एक तरफ मुंबई और बिहार पुलिस तेजी से इस केस की छानबीन करने में जुटी हुई है तो वहीं सुशांत सिंह राजपूत के बारे में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे खुलकर बात कर रही हैं। कुछ समय पहले ही अंकिता लोखंडे ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या नहीं की है। इसी बीच अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में एक और बयान देकर सनसनी मचा दी है।
अंकिता लोखंडे ने अपने नए इंटरव्यू में इस बात की तरफ इशारा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे कोई गहरा राज है जिसे छिपाया जा रहा है। टाइम्स नाऊ के साथ हुए एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे से पूछा गया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मर्डर है या फिर आत्महत्या...? इस सवाल का जबाव देते हुए अंकिता लोखंडे ने कहा कि, 'मैं इस बारे में ठीक से कुछ भी नहीं कह सकती क्योंकि जब सुशांत सिंह राजपूत ऐसे बुरे दौर से गुजर रहा था तब मैं उसके साथ नहीं थी।
आगे अंकिता लोखंडे ने कहा कि, 'मैंने बीते चार साल से सुशांत सिंह राजपूत से किसी तरह की कोई बात नहीं की है। अगर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जान दी है तो उसके पीछे जरुर कोई न कोई बड़ी वजह रही होगी। कोई तो है जो इस राज को छिपाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को मर्डर माना जा सकता है। मैं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे की वजह जरुर जानना चाहूंगी।'
There has to be a big reason behind this suicide & there is someone out there who is knowing the reason: Ankita Lokhande (@anky1912) tells Navika Kumar on #FranklySpeakingWithAnkita.— TIMES NOW (@TimesNow) August 2, 2020
If you missed this special episode, tune in to TIMES NOW at 8 PM. pic.twitter.com/dbatzMwruL
कुछ समय पहले ही अंकिता लोखंडे ने इस बात का भी खुलासा किया था कि, 'हमारे रिलेशनशिप के दौरान किसी ने आत्महत्या कर ली थी। ये बात जब मैंने सुशांत सिंह राजपूत को बताई तो उसने मुझे बड़े ही प्यार से समझाया। सुशांत सिंह राजपूत ने मुझसे कहा था कि अगर तुमको कभी भी जान देने ख्याल आए तो मेरे पास आ जाना। मैं 15 मिनट में सब ठीक कर दूंगा। मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा।
No comments