Sacred Games 3 के तीसरे सीजन को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और सैफ अली खान की लोकप्रिय वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) ने रिलीज होने के बाद ओटीटी कंटेंट को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ा दी थीं। रिलीज होने के बाद से ही सीरीज के एक्टर्स और डायलॉग्स को लेकर फैंस एकदम दीवाने हो गए। इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन से लोगों को उम्मीदें थीं लेकिन सीजन थोड़ा मायूस करने वाला रहा।
ऐसा ना सिर्फ दर्शकों का बल्कि सीरीज में 'गणेश गायतोंडे' नाम का मशहूर किरदार निभाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन का भी मानना है। दूसरे सीजन से निराश होने के बाद लोगों को उम्मीदें थीं कि सीरीज का तीसरा सीजन आएगा और ट्विस्ट-टर्न्स के जरिए लोगों को एंटरटेन करेगा लेकिन अब जैसी खबरें आ रही हैं, उनसे फैंस को झटका लग सकता है। खबरें हैं कि सेक्रेड गेम्स का तीसरा सीजन नहीं बनेगा।
No comments